बीजिंग में जुलाई महीने में लगभग 65 प्रतिशत दिन प्रदूषित रहे, जिनमें से एक दिन सर्वाधिक प्रदूषण रहा। बीजिंग के पर्यावरण में मुख्य प्रदूषकों में ओजोन और पीएम2.5 शामिल हैं। इस रपट में 74 शहरों की वायु गुणवत्ता मापी गई है।
रपट के मुताबिक, बीजिंग के तिआनजिन-हेबेई क्षेत्र में वायु गुणवत्ता जून की तुलना में जुलाई में सबसे खराब रही। हालांकि साल-दर-साल आधार पर इसमें सुधार हुआ है।
एमईपी ने जुलाई में सर्वोत्तम वायु गुणवत्ता वाले दस शहरों के नाम का भी खुलासा किया है। इनमें हेकूउ, लिशूइ, फूझो, जिआनमन, झूहेइ, झूशान, जिआमन, हूझू, झोंगशान और शेनझान है।