लागोस, 17 अगस्त (आईएएनएस)। नाइजीरिया ने तंजानिया में होने वाले आमंत्रण क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए अपनी महिला टीम के लिए दो कोच नियुक्त किए हैं। मुसा सिरिल और टोनी अजाइलू को टीम को प्रशिक्षित करने की जिम्मेदारी दी गई है।
नाइजीरिया क्रिकेट महासंघ ने कहा है कि 18 से 24 अगस्त के बीच तंजानिया में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए दो कोचों की नियुक्ति सही दिशा में उठाया गया एक कदम है।
महासंघ की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि सिरिल जहां टीम के मुख्य कोच होंगे वहीं अजाइलू उनके सहायक के तौर पर काम करेंगे।
तंजानिया में होने वाले टूर्नामेंट में नाइजीरिया के अलावा थाईलैंड और संयुक्त अरब अमीरात की टीमें हिस्सा लेंगी।