नितिन ठाकुर/रिपोर्टर(सीहोर)– जश्न मन रहा था स्वतत्रता दिवस का इछावर में जगह जगह समारोहपूर्वक ध्वजारोहण एंव सांस्कृतिक कार्यक्रम हो रहे थे लेकिन सबसे बडी बात यह रही कि शासन के अधिकारी इछावर शाहपुरा के शहीद ओमप्रकाश मरदानिया को भूल गए शासन का कोई कर्मचारी अधिकारी आज स्वंतत्रता दिवस के अवसर शहीद के स्मारक पर पुष्प् भी अर्पित नही कर पाए। यहां के निवासी शेरसिहं एंव कृपालसिहं लखन, दिनेशकुमार, संदीप आदि ने बताया कि 15अगस्त को स्कूल के ताले तक समय पर नही खुल पाए और न ही शासकीय स्कूल के प्रधानअध्यापक शहीद स्मारक तक नही पहुंच पाए। कांग्रेस नेताओं ने पहुंच चढ़ाये श्रद्धासुमन सहकारी नेता अभय मेहता,अनारसिहं ठाकुर,रामनारायण परमार,हरगोविन्द्र,भूपेन्द्रसिहं सिसोदिया जितेन्द्र परिहार , बहादुरसिहं सिसोदिया आदि ने शाहपुरा पहुंचकर शहीद ओमप्रका मरदानिया के स्मारक स्थल पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।सभी नेताओं के साथ ग्रामवासियों एंव शहीद के परिजनों ने रोष जताया कि सरकार श हीदों के साथ खिलवाड कर रही है यही कारण है कि आज तक शहीद दिवस पर मेला नही लग पाया और ग्राम शाहपुरा नामकरण ओमप्रकाश के नाम नही हो पाया।लेकिन ग्रामीण यह तक कहते है कि आज शहीद का तो अपमान हुआ है लेकिन हीद का जो निर्माण 18 लाख रूपए का हुआ है उसमें भी भारी भ्रष्टाचार हुआ है और हम मांग करते है कि निर्माण एंजेसी के खिलाफ कार्रवाई की जाए.
गौर मतलब यह है की यह क्षेत्र मुख्यमंत्री शिवराज सिंह एवं विदेश मंत्री सुषमा-स्वराज का निर्वाचन क्षेत्र भी है.