बगदाद, 13 अगस्त (आईएएनएस)। इराक की राजधानी बगदाद में गुरुवार को एक बाजार में विस्फोटक सामग्री से लदा एक ट्रक उड़ा दिया गया, जिससे 52 लोगों की मौत हो गई और 200 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
‘अल जजीरा’ की रपट के अनुसार, हमला शिया बहुल सदर इलाके के जमीला बाजार की भीड़भाड़ वाली सब्जी मंडी में हुआ।
सूत्रों के मुताबिक, मृतकों की संख्या बढ़ने का अंदेशा है। कई घायलों की हालत चिंताजनक बताई गई है।