मेड्रिड, 13 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व सर्वोच्च विश्व वरीय स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने मोन्ट्रियल मास्टर्स के हार्ड कोर्ट पर तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी एफे के मुताबिक, नडाल ने दूसरे दौर के मुकाबले में यूक्रेन के सर्जेई स्टाखोव्स्की को सीधे सेटों में 7-6 (7-4), 7-3 से हराया।
पहले सेट में हालांकि नडाल को स्टाखोव्स्की से कड़ी चुनौती मिली। अंतत: टाईब्रेकर में वह पहला सेट जीतने में सफल रहे।
दूसरे सेट में हालांकि नौवीं विश्व वरीयता प्राप्त नडाल पूरी रौ में नजर आए और एक समय 5-1 की बढ़त हासिल कर चुके थे। 60वें वरीय स्टाखोव्स्की ने हालांकि एकबार फिर दो गेम अपने नाम कर लिए और लगा कि मैच रोमांचक होने वाला है, तभी नडाल ने जीत के लिए जरूरी एक गेम हासिल कर लिया और मैच को अपने कब्जे में ले लिया।
14 ग्रैंड स्लैम जीत चुके नडाल अब तीसरे दौर में गुरुवार को रूस के मिखाइल यूज्नी से भिड़ेंगे। वर्ष के आखिरी ग्रैंड स्लैम अमेरिकी ओपन से ठीक पहले इसे अभ्यास टूनार्मेट के तौर पर देखा जा रहा है। यूज्नी ने दूसरे दौर के मुकाबले में फ्रांस के जाइल्स सिमोन को 6-1, 6-4 से हराकर तीसरे दौर में प्रवेश किया।
अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से 13 सितंबर के बीच होना है।