भोपाल, 13 अगस्त (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में राजधानी भोपाल सहित आसपास के कई हिस्सों में गुरुवार सुबह मौसम सुहावना रहा। आसमान में बादलों का डेरा रहा, जिसने उमस से राहत दिलाई। मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों के दौरान कुछ जगहों पर भारी बारिश का अनुमान जताया है।
राज्य के कई हिस्सों में बुधवार को शुरू हुआ बारिश का दौर गुरुवार सुबह भी जारी रहा। आसमान में बादलों का डेरा होने से धूप बेदम रही। मौसम विभाग के अनुसार, अगले 24 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी और दक्षिणी हिस्से में भारी बारिश की संभावना है।
राजस्व विभाग ने भारी बारिश के अनुमान को ध्यान में रखकर भोपाल, रायसेन, सीहोर, छिंदवाडा, खंडवा, बुरहानपुर, खरगोन, बडवानी सिवनी जिले एवं उज्जैन, इंदौर और होशंगाबाद संभाग के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। इन जिलों के जिलाधिकारियों को सतर्क रहने के लिए कहा है।
मध्य प्रदेश में बारिश ने गर्मी से राहत दिलाई है। राजधानी भोपाल में गुरुवार को न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, इंदौर में 21.4 डिग्री, ग्वालियर में 27.1 डिग्री और जबलपुर में 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं, बुधवार को भोपाल में अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री, इंदौर में 28 डिग्री, ग्वालियर में 32.9 डिग्री और जबलपुर में 32.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।