पणजी, 12 अगस्त (आईएएनएस)। गोवा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक विधायक ने बुधवार को कहा कि गंदगी की समस्या, समुद्र तट के निकट लूट और साल 2008 में ब्रिटिश किशोरी के यौन उत्पीड़न की घटना के कारण ब्रिटेन के पर्यटक यहां आने से कतराते हैं।
कलांगुटे से भाजपा विधायक माइकल लोबो ने पर्यटकों की कुछ महत्वपूर्ण चिंताओं को सामने रखा।
लोबो ने कहा, “तीन कारणों से गोवा में ब्रिटेन के पर्यटकों की संख्या में कमी आई है।”
उन्होंने कहा, “पहला कारण समुद्र तट के निकट बैग छीनने की घटनाएं हैं। दूसरा कारण चाकू की नोंक पर ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट से यौन उत्पीड़न और तीसरा कारण गंदगी का समस्या का समाधान न होना है।”
विधायक ने कहा कि एक दशक पहले गोवा में ब्रिटेन से सालाना 1.8 लाख पर्यटक आते थे, जबकि साल 2014 में यह घटकर 1.46 लाख तक पहुंच गई।
साल 2012 में ब्रिटेन के विदेश तथा राष्ट्रमंडल कार्यालय ने गोवा जाने वाले पर्यटकों को कलांगुटे-बागा समुद्र तट पर तथा उसके आसपास बैग छीनने वालों से सावधान रहने का परामर्श जारी किया था।
ब्रिटिश किशोरी स्कारलेट कीलिंग से यौन उत्पीड़न तथा उसके बाद उसकी मौत से गोवा पर धब्बा लगा जिसके कारण महिलाओं के लिए एक सुरक्षित गंतव्य के रूप में गोवा पर संदेह गहरा गया।