शिलांग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने बुधवार को पूर्वी एयर कमान के कमांडरों के साथ पूर्वोत्तर के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की।
शिलांग, 12 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल अरुप राहा ने बुधवार को पूर्वी एयर कमान के कमांडरों के साथ पूर्वोत्तर के सुरक्षा परिदृश्य की समीक्षा की।
राहा यहां दो दिवसीय दौरे पर आए हुए हैं। उन्होंने मेघालय स्थित कमांड मुख्यालय में कमांडरों के सम्मेलन का उद्घाटन किया।
सम्मेलन की मेजबानी पूर्वी वायुसेना कमान के एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ एयर मार्शल एस.बी. देव कर रहे हैं।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता अमित महाजन ने कहा, “वायुसेना प्रमुख ने पूर्वोत्तर क्षेत्र में स्थितियों के खास संदर्भ में कमांडरों को सुरक्षा परिदृश्य के बारे में अद्यतन जानकारी दी।”
महाजन ने कहा, “उन्होंने नेतृत्व, टीम निर्माण और अनुशासन के महत्व पर भी जोर दिया, जो सामरिक लक्ष्य हासिल करने के लिए महत्वपूर्ण होते हैं।”
सम्मेलन के दौरान एयर चीफ मार्शल ने कमांडरों को संचालन, रखरखाव और प्रशासन में उत्कृष्टता हासिल करने के लिए ट्राफियां देकर सम्मानित किया।