Saturday , 16 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » गोल्फ : लाहिड़ी की निगाह पीजीए चैम्पियनशिप में प्रदर्शन सुधारने पर

गोल्फ : लाहिड़ी की निगाह पीजीए चैम्पियनशिप में प्रदर्शन सुधारने पर

हावेन (विस्कोनसिन), 12 अगस्त (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी वर्ष के चौथे और आखिरी मेजर टूर्नामेंट एक करोड़ डॉलर ईनामी राशि वाले पीजीए चैम्पियनशिप में पदक जीतने का मकसद लेकर उतरेंगे।

गुरुवार से पार-72 वाले व्हिसलिंग स्ट्रेट्स गोल्फ कोर्स में 97वां पीजीए चैम्पियनशिप खेली जाएगी।

लाहिड़ी इस समय विश्व रैकिंग में 53वें पायदान पर हैं और इस वर्ष अब तक हुए तीन मेजर टूर्नामेंट में उनका प्रदर्शन बेहतर नहीं रहा है।

एशियन टूर ऑर्डर ऑफ मेरिट में शीर्ष पर मौजूद लाहिड़ी ऑगस्टा मास्टर्स में संयुक्त 49वें स्थान पर रहे, हालांकि अमेरिकी ओपन में वह मध्यांतर से आगे नहीं बढ़ सके। ब्रिटिश ओपन में भी वह संयुक्त 30वां स्थान ही हासिल कर सके।

लाहिड़ी ने हालांकि वर्ष की शानदार शुरुआत करते हुए फरवरी में मलेशिया ओपन और इंडियन ओपन में खिताबी जीत हासिल की और अंतर्राष्ट्रीय रैंकिंग में शीर्ष-50 में प्रवेश किया।

स्विट्जरलैंड में हुए यूरोपियन मास्टर्स में भी लाहिड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए पांचवां स्थान हासिल किया।

लाहिड़ी ने मंगलवार को कहा, “मैं व्हिसलिंग स्ट्रेट्स में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद कर रहा हूं। लय बरकरार रखना मेरा मकसद होगा। मुझे ऐसा लग रहा है कि आने वाला सप्ताह मेरे लिए अच्छा होगा। मानसिक तौर पर मैं अच्छा महसूस कर रहा हूं।”

अंतर्राष्ट्रीय टीम रैंकिंग में नौवीं वरीयता प्राप्त लाहिड़ी यदि पीजीए चैम्पियनशिप में बेहतर प्रदर्शन कर पाते हैं तो दक्षिण कोरिया में इसी वर्ष अक्टूबर में होने वाले प्रेसिडेंट्स कप के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर सकते हैं।

प्रेसिडेंट कप के लिए आठ सितंबर तक रैंकिंग में शीर्ष-10 पर रहने वाले खिलाड़ी स्वत: क्वालीफाई कर जाएंगे और लाहिड़ी प्रत्येक दो वर्ष पर होने वाले इस टूर्नामेंट में खेलने वाले पहले भारतीय खिलाड़ी बनना चाहेंगे।

चोट के कारण ब्रिटिश ओपन में नहीं खेल सके सर्वोच्च विश्व वरीयता प्राप्त रॉरी मैक्लरॉय हालांकि अपने खिताब का बचाव करने वापस आ चुके हैं।

मैक्लरॉय इस वर्ष मास्टर्स ओपन और अमेरिकी ओपन जीत चुके हैं तथा बेन होगन और टाइगर वुड्स के बाद एक ही वर्ष में तीन मेजर खिताब जीतने वाले तीसरे खिलाड़ी बनना चाहेंगे।

चैम्पियनशिप में कुल 156 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

गोल्फ : लाहिड़ी की निगाह पीजीए चैम्पियनशिप में प्रदर्शन सुधारने पर Reviewed by on . हावेन (विस्कोनसिन), 12 अगस्त (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी वर्ष के चौथे और आखिरी मेजर टूर्नामेंट एक करोड़ डॉलर ईनामी राशि वाले पीजीए चै हावेन (विस्कोनसिन), 12 अगस्त (आईएएनएस)। शीर्ष भारतीय गोल्फ खिलाड़ी अनिर्बान लाहिड़ी वर्ष के चौथे और आखिरी मेजर टूर्नामेंट एक करोड़ डॉलर ईनामी राशि वाले पीजीए चै Rating:
scroll to top