नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। चुने हुए इस्पात उत्पादों पर बुधवार को आयात शुल्क 2.5 फीसदी बढ़ा दिया गया। गत दो महीने में यह दूसरी वृद्धि है।
केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संसद के दोनों सदनों में इससे संबंधित एक अधिसूचना पेश की।
खास तौर से चीन से सस्ते आयात को हतोत्साहित करने के लिए जून में भी इस्पात आयात शुल्क में 2.5 फीसदी वृद्धि की गई थी।
इस वृद्धि के साथ इंगट उत्पादों, स्टेनलेस इस्पात लांग प्रोडक्ट, अलॉय इस्पात लांग प्रोडक्ट, गैर-अलॉय लांग प्रोडक्ट और अलॉय इस्पात फ्लैट प्रोडक्ट पर आयात शुल्क 7.5 फीसदी से बढ़कर 10 फीसदी हो गया।
गैर-अलॉय फ्लैट प्रोडक्ट पर यह शुल्क अब 12.5 फीसदी होगा।
स्टेनलेस इस्पात फ्लैट प्रोडक्ट पर आयात शुल्क हालांकि 7.5 फीसदी बरकरार रहेगा।