Friday , 15 November 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » सीमा शुल्क के शीर्ष अधिकारी के घर सीबीआई छापा

सीमा शुल्क के शीर्ष अधिकारी के घर सीबीआई छापा

नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को सीमा शुल्क अधिकारी के निवास और कार्यालय सहित दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र केनौ अन्य स्थानों पर छापा मारा।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार दिल्ली, गुड़गांव और ग्रेटर नोएडा में छापे मारे गए। इनलैंड कंटेनर डिपो के तुगलकाबाद सीमा शुल्क के आयुक्त अतुल दीक्षित के निवास स्थान और कार्यालय पर भी छापा मारा गया। अतुल पर आरोप है कि उन्होंने अपनी पद का इस्तेमाल व्यापारी सहदेव गुप्ता को फायदा पहुंचाने में किया, जिसके कारण सरकारी खजाने को 74 करोड़ का नुकसान हुआ।

इसके साथ ही अधिकारी पर धोखाधड़ी और आपराधिक साजिश के आरोप भी हैं।

सूत्रों के मुताबिक इसी आरोप के तहत पूर्व आईसीडी तुगलकाबाद सीमा शुल्क उपायुक्त नलिन कुमार और गुप्ता के निवास तथा कार्यालय पर छापा मारा गया।

सीमा शुल्क के शीर्ष अधिकारी के घर सीबीआई छापा Reviewed by on . नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को सीमा शुल्क अधिकारी के निवास और कार्यालय सहित दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र केनौ अन्य स्थानो नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने बुधवार को सीमा शुल्क अधिकारी के निवास और कार्यालय सहित दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र केनौ अन्य स्थानो Rating:
scroll to top