Friday , 15 November 2024

Home » भारत » पश्चिम बंगाल ने बिजली परियोजना के लिए केंद्र से मदद मांगी

पश्चिम बंगाल ने बिजली परियोजना के लिए केंद्र से मदद मांगी

कोलकाता,12 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 17,000 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजना के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। राज्य सरकार ने केंद्र से कहा कि वह परियोजना की कुल लागत में से 40 फीसदी की मदद राज्य को मुहैया कराए।

कोलकाता,12 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 17,000 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजना के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। राज्य सरकार ने केंद्र से कहा कि वह परियोजना की कुल लागत में से 40 फीसदी की मदद राज्य को मुहैया कराए।

इस परियोजना में 1000 मेगावाट बिजली पैदा करने का लक्ष्य रखा गया है।

पश्चिम बंगाल के ऊर्जा एवं गैर परंपरागत ऊर्जा स्रोतों के मंत्री मनीष गुप्ता ने कहा, “हमने एक हजार मेगावाट की तुर्गा पंप्ड स्टोरेज प्रोजेक्ट के लिए केंद्र से मदद मांगी है। पंप्ड स्टोरेज परियोजनाओं को प्राथमिकता दिया जाना चाहिए।”

पंप्ड स्टोरेज क्षमता की दृष्टि से ग्रिड ऊर्जा को बचा कर रखने का सबसे बड़ा रूप है।

गुप्ता ने कहा कि मदद केंद्र सरकार की पर्यावरण के अनुकूल ऊर्जा (हरित ऊर्जा) से जुड़ी पहल के तहत मांगी गई है।

पश्चिम बंगाल ने बिजली परियोजना के लिए केंद्र से मदद मांगी Reviewed by on . कोलकाता,12 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 17,000 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजना के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। राज्य सरकार ने केंद्र से कोलकाता,12 अगस्त (आईएएनएस)। पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में 17,000 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजना के लिए केंद्र सरकार से मदद मांगी है। राज्य सरकार ने केंद्र से Rating:
scroll to top