अगरतला, 12 अगस्त (आईएएनएस)। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ लगने वाली भारतीय सीमाओं पर केवल आधे घंटे में चार लाख पौधे लगाए। यह पौधरोपण स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में किया गया है।
बीएसएफ प्रवक्ता डी.एस भट्टी ने आईएएनएस को बताया, “स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में भारत की बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ लगने वाली उत्तरी और पूर्वी सीमाओं पर सिर्फ आधे घंटे में करीब 4,00,000 पौधे लगाए गए।”
उन्होंने कहा कि पौधरोपण सुबह 10 बजे से शुरू हुआ और केवल आधे घंटे में चार लाख पौधे लगाने की उपलब्धि हासिल कर ली गई। इसमें बीएसएफ की सभी इकाइयां और क्षेत्रीय मुख्यालय शामिल हुए।
यह पौधरोपण बीएसएफ के सालभर चलने वाले स्वर्ण जयंती समारोह के तहत किया गया है, जिसका समापन पहली दिसंबर, 2015 को होगा।
पिछले साल आधा घंटे में 3,09,000 पौधे लगाकर बीएसएफ ने अपना नाम लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज कराया था और इस साल उन्होंने अपना ही रिकार्ड तोड़ा है।
जलवायु परिवर्तन और ग्लोबल वार्मिग में हो रहे बदलाव के मद्देनजर बीएसएफ ने 15 अगस्त, 2013 को ‘मेरी पृथ्वी, मेरा कर्तव्य’ बैनर के तहत पौधरोपण कार्यक्रम की शुरुआत की थी।
बीएसएफ अधिकारी ने कहा, “2013 से अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक पौधे बीएसएफ कमान तथा बांग्लादेश और पाकिस्तान के साथ लगने वाली भारतीय सीमा में लगाए जा चुके हैं।”