जम्मू, 12 अगस्त (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के पुंछ और रजौरी जिलों में पाकिस्तानी सेना ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर भारतीय चौकियों पर गोलीबारी की। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल मनीष मेहता ने आईएएएनएस को बताया, “पाकिस्तानी सेना ने कल (मंगलवार)120 मिमी के मोर्टार और स्वचालित हथियारों से एलओसी पर पुंछ सेक्टर में भारतीय चौकियों पर निशाना साधा।”
पाकिस्तान की तरफ से मंगलवार रात 9.00 बजे गोलीबारी शुरू की गई, जो बुधवार तड़के 4.00 बजे तक चली।
अधिकारी ने बताया, “रजौरी जिले में एलओसी पर स्थित बालाकोट सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना ने 60 मिमी मोर्टार एवं स्वचालित हथियारों से हमारी चौकियों पर निशाना साधा।”
यहां गोलीबारी मंगलवार रात 9.15 बजे शुरू हुई और आधी रात के बाद 1.30 बजे तक चली।
दोनों ही सेक्टरों में भारतीय सैनिकों ने समान क्षमता वाले हथियारों का प्रयोग करते हुए जवाबी गोलीबारी की। गोलीबारी में भारत की तरफ किसी तरह के जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है।