बताया गया कि पहले दोस्ती, फिर प्यार और अब शादी करने के चंद दिनों बाद ही युवती अपने पति को छोड़कर भाग गई।
पति व देवर युवती को स्टेशन के प्लेटफार्मो पर तलाश रहे थे, जब वह नहीं मिली तो उन्होंने जीआरपी और आरपीएफ थानों में जाकर तलाशा, तभी उन्हें सीसीटीवी कैमरों में कैद फुटेज से जानकारी हुई कि युवती झांसी स्टेशन से गायब हुई है, वह कहां गई है और क्यों चली गई, यह बड़ा सवाल बना हुआ है।
कानपुर के थाना कल्याणपुर क्षेत्र के हसनपुर निवासी विपिन दुबे ने जीआरपी थाने में लिखित शिकायत देकर बताया कि वह इंदौर की एक कंपनी में सुपरवाइजर के पद पर काम करता है। पिछले वर्ष नोएडा से कानपुर लौटते समय उसकी काजल दुबे नाम की युवती से मुलाकात हुई थी, मुलाकात दोस्ती में बदल गई और दोस्ती प्यार में बदल गई।
इसी दौरान दोनों ने साथ-जीने मरने की कसम खाकर परिजनों से बगावत करते हुए दिसंबर 2014 में कोर्ट मैरिज कर ली। अप्रैल 2015 में जब उसके परिजन इस संबंध को स्वीकार करने को तैयार हुए तो उसने यवती से रीति-रिवाज के अनुसार विवाह कर लिया। विवाह के बाद वह उसे अपने साथ इंदौर ले गया, जहां वे हंसी-खुशी से रहने लगे।
विपिन ने बताया कि बीते दिनों उसका भाई अर्पित उसके पास इंदौर पहुंचा और कुछ दिन रहने के बाद वह जब कानपुर वापस अपने घर आ रहा था तो उसने अपनी पत्नी को भी घर पहुंचाने का निर्णय लिया। पत्नी जाने को तैयार हो गई। उसने 8 अगस्त को अपनी पत्नी और भाई अर्पित को कानपुर भेजने के लिए इंदौर-पटना एक्सप्रेस के जनरल कोच में बैठा दिया। मगर पत्नी रास्ते में ही गायब हो गई।
शिकायत के आधार पर जीआरपी व आरपीएफ ने गायब हुई युवती की खोजबीन शुरू कर दी है।
आरपीएफ थाना प्रभारी राजीव उपाध्याय ने बताया कि विपिन के अनुसार, स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज से पता चला कि इंदौर-पटना प्लेटफार्म नंबर पांच पर आई हुई थी, ट्रेन आने पर युवती कोच से उतरी और फोन पर बात करते हुए बाहर की ओर निकलती नजर आई। वह कहां गई, इसका सुराग लगाया जा रहा है।