बान ने अंतर्राष्ट्रीय देशज जन दिवस (इंटरनेशल डे ऑफ द वर्ल्ड्स इंडीजीनस पीपुल्स) के मौके पर अपने संदेश में कहा कि संयुक्त राष्ट्र अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है और ऐसे समय में इस दिशा में अधिक प्रयास किए जाने की जरूरत है। इस संदर्भ में अगले महीने वैश्विक विकास एजेंडे को मंजूरी दी जाएगी।
बान ने कहा, “मैं सुनिश्चित करना चाहता हूं कि ये लोग पिछड़े नहीं हैं, इसलिए मैं इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय का आह्वान करता हूं। हम बेहतर और अधिक समान भविष्य के निर्माण के लिए देशज लोगों के स्वास्थ्य में सुधार और उनकी भलाई के लिए प्रतिबद्ध हूं।”
इस साल संयुक्त राष्ट्र अपनी स्थापना की 70वीं वर्षगांठ मना रहा है। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने देशज लोगों के हितों की सुरक्षा के लिए 2007 में घोषणापत्र पेश किया था।
यह घोषणापत्र देशज लोगों और संयुक्त राष्ट्र के सदस्य देशों के बीच लाभप्रद साझेदारी के जरिए हासिल अनेक सफलताओं में से एक हैं। संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 दिसंबर, 1994 को फैसला किया था कि हर साल नौ अगस्त को अंतर्राष्ट्रीय देशज जनदिवस मनाया जाएगा। इसका उद्देश्य दुनियाभर में देशज लोगों के अधिकारों को बढ़ावा देना और उन्हें सुरक्षा प्रदान करना है।