जापान के नागासाकी नगर पर एटम बम गिराए जाने की 70 वीं बरसी के अवसर पर रोम के पोप फ़्राँसिस ने सम्पूर्ण मानवजाति से यह अपील की है कि वह हमेशा के लिए युद्धों और जनसंहारक हथियारों से इंकार कर दे।
पोप फ़्राँसिस ने कहा — ये घटनाएँ मानवजाति के लिए चेतावनी थीं। ये घटनाएँ मानव की भारी विध्वंसकारी ताक़त का प्रतीक बन कर उभरीं, जब मनुष्य वैज्ञानिक-तकनीकी प्रगति का उपयोग विकृत ढंग से करने लगा। इसलिए ये घटनाएँ एक ऐसी चेतावनी हैं कि मनुष्य को हमेशा के लिए युद्धों, परमाणु हथियारों और जनसंहारक हथियारों का उपयोग करने से इंकार कर देना चाहिए।
पोप फ़्राँसिस ने सभी धर्मावलम्बियों से यह अपील की कि वे पृथ्वी पर शान्ति, बन्धुत्त्व और सहअस्तित्व की स्थापना के लिए भरपूर कोशिश करें। उन्होंने कहा — चारों तरफ़ से यह आवाज़ आनी चाहिए — युद्ध और हिंसा नहीं, हमें शान्ति चाहिए।
sputnik news से