घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस हमलावरों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार, भरतकूप चौकी इलाके के मऊ तितिहरा में शनिवार रात वन विभाग की टीम को अवैध खनन की सूचना मिली। सूचना पर वन दरोगा हरिशंकर सिंह, गिरिधारी, वाचमैन रामस्वरूप यादव, चंद्रेश्वर और कल्लू मौके पर पहुंचे। वन विभाग कर्मचारियों को देख खनन माफिया के लोगों ने उन पर धारदार हथियार से हमल कर दिया।
बताया जाता है कि इस बीच खनन माफिया के लोगों ने फायरिंग भी की। हमले में वाचमैन रामस्वरूप यादव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाकी लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायल लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया और रामस्वरूप के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।