कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी) के सेंट्रल कमिशन फॉर डिस्प्लिीन इंस्पेक्शन (सीसीडीआई) की वेबसाइट पर जारी रिपोर्ट के अनुसार, चेंगपिंग जिले के माचिकू टाउनशिप के कृषि सेवा केंद्र के पूर्व निदेशक झांग पेशान ने सितंबर 2008 से अप्रैल 2014 तक वित्तीय निवेश के लिए विशेष कोष (एस्क्रो फंड) का इस्तेमाल किया।
झांग ने एक निजी खाते में इस कोष की 30 लाख युआन राशि रखी और उस पर मिलने वाले ब्याज को मुनाफे के तौर पर रख लिया। इसके अलावा उन्होंने ऋण देने वाली एक कंपनी से 140,000 युआन भी स्वीकार किए।
सीसीडीआई के मुताबिक, झांग की पार्टी सदस्यता समाप्त कर दी गई है और इस मामले की न्यायिक जांच के आदेश दे दिए गए हैं।
झांग का मामला उन 165 मामलों में से एक है, जिन पर रिश्वत लेने, सरकारी धनराशि गबन करने, सरकारी पैसे से भव्य भोज देने, कर्तव्यों की उपेक्षा करने और अन्य उल्लंघनों के आरोप लगे हैं। चीन ने 2012 से सभी स्तरों पर भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग छेड़ी हुई है।