बीजिग, 9 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के पूर्वी तट के झेजियांग प्रांत में सोडेलर तूफान के कारण रविवार को कम से कम नौ लोगों की मौत हो गई, और तीन अन्य लापता हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, इससे पहले सोडेलर शनिवार सुबह ताइवान पहुंचा था और उसके बाद रात को चीन के फुजियान प्रांत में दस्तक दी और उसके बाद वहां से यह झेजियांग और जिआंगशी प्रांतों की ओर रुख किया।
ताइवान में सोडेलर के कारण छह लोगों की मौत हो गई, जबकि 100 लोग घायल हो गए। झेजियांग प्रांत में तूफान के चलते तीन हवाईअड्डों को बंद कर दिया गया है और 500 से अधिक उड़ानें रद्द कर दी गई हैं।
अधिकारियों ने कहा कि वेनझाऊ में तूफान के कारण कुल 221,900 लोग प्रभावित हुए हैं। वेनचेंग काउंटी में 645 मिलीमीटर बारिश हुई है, जो पिछले 100 वर्षो के दौरान सबसे तेज बारिश है।
तूफान में मारे गए या लापता लोग या तो बाढ़ के साथ बह गए हैं, या फिर ढहे मकानों के नीचे दबे हुए हैं।