मैनचेस्टर, 9 अगस्त (आईएएनएस)। इंग्लिश प्रीमियर क्लब मैनचेस्टर युनाइटेड ने शनिवार को अर्जेटीनी गोलकीपर सर्जियो रोमेरो से करार कर लिया, क्योंकि डेविड डी गीया के करार पर अभी भी संदेह बना हुआ है।
रोमेरो इटली के अपने क्लब सैंपडोरिया से अलग हो चुके थे और अभी किसी क्लब से नहीं जुड़े थे।
युनाइटेड ने रोमेरो से तीन वर्ष का करार किया है, जहां रोमेरो स्पेन के गोलकीपर विक्टर वाल्डेस की जगह लेंगे। कोच लुइस वान गाल ने वाल्डेस से क्लब छोड़ने के लिए कह दिया है।
समाचार चैनल ‘बीबीसी’ के वेब पोर्टल पर वान गाल के हवाले से कहा गया, “डेविड डी गीया के रियल मेड्रिड से संभावित करार के जोखिम के बीच हमें सत्र की शुरुआत करनी होगी।”
युनाइटेड के साथ डे गीया का करार समाप्त होने वाला है, जिसके बाद वह स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड से करार करने के इच्छुक हैं।
वान गाल ने कहा कि यदि डे गीया क्लब छोड़कर नहीं जाते हैं तो रोमेरो और उनके बीच स्वस्थ प्रतिस्पर्धा क्लब के लिए फायदेमंद साबित होगी।