मनीला, 9 अगस्त (आईएएनएस)। फिलिपींस में पिछले सप्ताह से अब तक बाढ़ और भारी बारिश से 62,000 से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, देश के नेशनल डिजास्टर रिस्क रिडक्शन एंड मैनेजमेंट काउंसिल ने कहा है कि बोहोल, बुकिडनन और मगुइंडानाओ प्रांतों के कई शहरों में बाढ़ और बाढ़ का प्रकोप है।
शनिवार को करीब 900 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया। बाढ़ के प्रकोप की वजह से अब तक नौ लोगों की जानें गई हैं।
कृषि और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों को 1,18,995 डॉलर का नुकसान पहुंचा है।