यंगून, 9 अगस्त (आईएएनएस)। म्यांमार में आई भयंकर बाढ़ में मरने वालों की संख्या 96 हो गई है। सामाजिक कल्याण, राहत एवं पुनर्वास मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ने से अयेयावाड्डी क्षेत्र के जलमग्न होने का खतरा उत्पन्न हो गया है।
अयेयावाड्डी एवं नगावुन नदियों का जलस्तर हिंथाडा, न्याउंगडोन, जालुन एवं सेकथा क्षेत्रों में खतरे के निशान को पार कर चुका है। अयेयावाड्डी में निचले इलाकों में रहने वाले लोगों के लिए चेतावनी जारी कर दी गई है और उनसे सुरक्षित स्थानों पर जाने का आग्रह किया गया है।
जून महीने से हो रही भारी बारिश के कारण म्यांमार में भयंकर बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बाढ़ में कई मकान, खेत, रेल लाइनें, पुल और सड़कें तबाह हो चुके हैं।
म्यांमार सरकार ने राखिन, चिन, सगैंग और मैगवे क्षेत्रों को 31 जुलाई को आपदा प्रभावित क्षेत्र घोषित कर दिया है, जिनमें राखिन राज्य बाढ़ में सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है।
भयंकर बाढ़ में 3,30,000 लोग प्रभावित हुए हैं।