समाचार पत्र ‘ला नेसियो’ में शनिवार को प्रकाशित खबर के मुताबिक, कोस्टा रीका के तटीय प्रांत लीमोन में टोर्टुग्वेरो नेशनल पार्क के पास एक भयानक मगरमच्छ ने केन्नेर गुटिएर्रेज नेवारे नाम के बच्चे पर शुक्रवार दोपहर हमला कर दिया।
टेरेसा नेवारे बेटे की चीख सुनकर वहां पहुंची और देखा कि एक मगरमच्छ केन्नेर को जबड़े में जकड़ कर अपने साथ परीसमीना नदी में घसीटने की कोशिश में है। टेरेसा ने आव देखा न ताव, तुरंत मगरमच्छ पर टूट पड़ी और तब तक संघर्ष करती रही, जब तक मगरमच्छ ने केन्नेर को छोड़ नहीं दिया। केन्नेर की बांह, पैर और पीठ मगरमच्छ के हमले में जख्मी हो गए, लेकिन उसकी जान बच गई।
टेरेसा ने तुरंत बेटे को घर ले जाकर उसकी मरहम-पट्टी की और उसके बाद उसे प्रांतीय राजधानी गुआसीमो के अस्पताल ले गई। बच्चे की हालत खतरे से बाहर है।
नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ कोस्टा रीका के अध्ययनों के मुताबिक, देश में मगरमच्छों की संख्या पिछले 15 सालों के दौरान तिगुनी हो गई है और मगरमच्छों के हमलों में 13 लोग जान गंवा चुके हैं।