कक्षा नौ की 13 वर्षीय छात्रा ऐश्वर्या के प्रस्ताव से प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक सहमत हो गए हैं। उन्होंने ऐश्वर्या के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए इसे मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के संज्ञान में लाने के लिए उनके प्रमुख सचिव को भेज दिया है।
ऐश्वर्या ने बताया कि उसने 31 मार्च को राज्यपाल को पत्र भेजकर गोमती नदी समग्र सफाई योजना शुरू करने, योजना के लिए राज्य सरकार के बजट में अलग हेड बनाकर वित्तीय आवंटन करने, योजना के क्रियान्वयन की सफलता का आकलन करने के लिए नदी के पानी के प्रदूषण स्तर की जांच कराने और गोमती नदी में गंदगी डालने को प्रतिबंधित करने संबंधी कानून बनाकर लागू कराने के लिए प्रस्ताव भेजा था।
उसने 15 फरवरी को हजरतगंज स्थित महात्मा गांधी पार्क में एक हस्ताक्षर अभियान भी चलाया था, जिसमें बड़ी संख्या में नागरिकों ने हिस्सेदारी कर समर्थन दिया था।
ऐश्वर्या ने बताया कि अपनी इन मांगों के समर्थन के लिए उसने 1 लाख हस्ताक्षर कराने का लक्ष्य भी रखा है। राज्यपाल की ओर से भेजी गई चिठ्ठी से ऐश्वर्या आशान्वित है कि मुख्यमंत्री अखिलेश गोमती सफाई के प्रस्ताव को अमली जामा अवश्य पहनाएंगे।