मुंबई, 8 अगस्त (आईएएनएस)। फिल्मकार केतन मेहता का कहना है कि वास्तविक घटना पर आधारित उनकी आने वाली फिल्म ‘मांझी-द माउंटेन मैन’ में दशरथ मांझी की मुख्य भूमिका नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा कोई और अभिनेता नहीं निभा सकता था, क्योंकि फिल्म जगत में 15 सालों का उनका संघर्ष पहाड़ तोड़ने से कम नहीं रहा है।
फिल्म के प्रचार के लिए नवाजुद्दीन के साथ आईआईटी-बंबई में मौजूद केतन ने कहा, “नवाज ने भी अपनी जिंदगी में पहाड़ तोड़ा है। छोटे से गांव से आया लड़का जिसने बॉलीवुड में खुद को स्थापित किया। उसने 15 सालों तक पहाड़ तोड़ने जैसा ही संघर्ष किया और खुद को इस मुकाम तक पहुंचाया।”
केतन ने फिल्म के नायक दशरथ मांझी और नवाजुद्दीन के बीच समानताओं का जिक्र करते हुए कहा, “नवाज अपनी पीढ़ी के सबसे उम्दा अभिनेता हैं, यह हर कोई जानता है। उनका कद-काठी भी दशरथ मांझी के किरदार के लिए उपयुक्त है। मांझी भी औसत कद के पतले-दुबले व्यक्ति थे। मांझी की आंखों की गहराई नवाजुद्दीन के आंखों में दिखाई देती है।”
फिल्म ‘मांझी-द माउंटेन मैन’ 12 अगस्त को रिलीज हो रही है। अभिनेत्री राधिक आप्टे ने फिल्म में नवाजुद्दीन की पत्नी की भूमिका अदा की है।