बांका, 8 अगस्त (आईएएनएस)। बिहार के बांका जिले के सदर थाना क्षेत्र में शनिवार को तड़के हथियारबंद नक्सलियों ने एक नहर निर्माण कार्य में लगे दो पोकलेन (खुदाई की मशीन) सहित तीन वाहनों को फूंक दिया।
बांका (सदर) के थाना प्रभारी एस़ एऩ सिंह ने बताया कि 20-25 सशस्त्र नक्सलियों ने लगभग दो बजे तड़के रथौकिया गांव में धावा बोलकर वहां सिंचाई विभाग द्वारा हो रहे नहर निर्माण में लगे दो पोकलेन मशीन और एक ट्रैक्टर में आग लगा दी। इस दौरान वहां काम करने वाले मजदूरों के साथ नक्सलियों ने मारपीट की और मोबाइल फोन भी लूट लिए। घटना को अंजाम देने के बाद नक्सली फरार हो गए।
बांका के पुलिस उपाधीक्षक शशि शंकर ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस टीम पहुंचकर पूरे मामले की छानबीन कर रही है तथा नक्सलियों के खिलाफ छापेमारी अभियान शुरू कर दिया गया है। घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने हालांकि इस घटना के पीछे लेवी (जबरन पैसा वसूली) का मामला मान कर जांच शुरू कर दी है।