गाबाला (अजरबैजान), 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारत ने 8 से 15 अगस्त तक यहां होने वाले सालके पहले कम्बाइंड (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) विश्व कप के लिए 45 सदस्यीय टीम भेजा है।
गाबाला (अजरबैजान), 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारत ने 8 से 15 अगस्त तक यहां होने वाले सालके पहले कम्बाइंड (राइफल/पिस्टल/शॉटगन) विश्व कप के लिए 45 सदस्यीय टीम भेजा है।
इस टूर्नामेंट के माध्यम से भारतयी खिलाड़ी रियो 2016 ओलम्पिक के लिए उपलब्ध 34 सीटों पर दांव लगाएंगे। टूर्नामेंट में भारत को अमेरिका, रूस और चीन से कड़ी टक्कर मिलेगी।
टूर्नामेंट में 90 देशों के 1106 एथलीट हिस्सा लेंगे और पुरुष तथा महिला वर्गो की 15 स्पर्धाओं में चुनौती पेश कारेंगे।
भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के प्रमुख रनिंदर सिंह ने शुक्रवार को कहा कि अगर सबकुछ तय स्थिति में होता रहा तो फिर भारत को विश्व कप से चार कोटा स्थान मिलेंगे।
रियो के लिए प्रति देश 30 निशानेबाजों को योग्यता मिलनी है और भारत अब तक पांच स्थान सुरक्षित करा चुका है। अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग, जीतू राय और गुरप्रीत सिंह पुरुष वर्ग से और अपूर्वी चंदेला महिला वर्ग से ओलम्पिक बर्थ हासिल कर चुके हैं।
दूसरी ओर, चीन ने अब तक 20, रूस ने 15, इटली ने 14, जर्मनी ने 13, दक्षिण कोरिया ने 12 और फ्रांस ने 10 स्थान सुरक्षित किए हैं।
भारतीय निशानेबाजाों के लिए नवम्बर में होने वाली एशियाई चैम्पियनशिप भी कोटा इवेंट के रूप में काम करेग्ीा।