नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा और अन्य के खिलाफ 2जी आवंटन मामले में अंतिम बहस पहली सितंबर से दैनिक आधार पर शुरू होगी। मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को यह बात कही।
नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। पूर्व केंद्रीय मंत्री ए. राजा और अन्य के खिलाफ 2जी आवंटन मामले में अंतिम बहस पहली सितंबर से दैनिक आधार पर शुरू होगी। मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत ने शुक्रवार को यह बात कही।
विशेष न्यायाधीश ओ. पी. सैनी ने मामले की सुनवाई एक अगस्त के लिए टाल दी, क्योंकि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक घंटा बहस करने के बाद सुनवाई स्थगित करने का अनुरोध किया।
न्यायालय ने सीबीआई का अनुरोध स्वीकार कर लिया, लेकिन दोनों पक्षों को स्पष्ट कर दिया कि इसके बाद सुनवाई स्थगित नहीं की जाएगी और मामले पर सुनवाई दैनिक आधार पर होगी।
वित्तीय अधिकार क्षेत्र के खिलाफ वकीलों की हड़ताल के कारण हाल में मामले की बहस प्रभावित हुई थी।
सीबीआई ने मामले में अंतिम बहस 15 अप्रैल को शुरू की थी। सीबीआई ने आरोप लगाया था कि राजा ने तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन से संबंधित नीतिगत मामलों पर भ्रमित किया था।
सीबीआई के अनुसार, राजा ने दूरसंचार कंपनियों को 2जी स्पेक्ट्रम और संचालन लाइसेंस आवंटित करने में पक्षपात किया था। इसके कारण सरकारी खजाने को भारी नुकसान हुआ था।
न्यायालय ने 14 आरोपियों और तीन कंपनियों के खिलाफ 22 अक्टूबर, 2011 को भारतीय दंड संहिता और भ्रष्टाचार निवारक अधिनियम के विभिन्न प्रावधानों के तहत आरोप तय किए थे।
राजा सहित सभी आरोपी फिलहाल जमानत पर हैं।