चीन के सिचुआन प्रांत की राजधानी चेंग्दू में शुक्रवार को फोरम की बैठक हुई। फोरम की सह-अध्यक्षता चीन के स्टेट काउंसिलर यांग जेची और रूस के राष्ट्रपति के दूत मिखाइल बाबीच ने की।
यांग ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि दोनों पक्ष अपने सहयोग को बढ़ाने और दोनों देशों के बीच संबंधों में सुधार के लिए इस तंत्र का पूर्ण इस्तेमाल करेंगे।
यांग ने यह भी कहा कि दोनों नदियों के आसपास के क्षेत्रों की साझेदारी का संबंध सिल्क रोड इकनॉमिक बेल्ट और यूरेशियन इकनॉमिक यूनियन की अवसंरचना और व्यापार विकास योजनाओं से है।
चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 2013 में सिल्क रोड इकनॉमिक बेल्ट परियोजना का प्रस्ताव रखा था। इसका उद्देश्य एशिया और यूरोप के बीच प्राचीन व्यापार मार्गो को फिर से बहाल करना है।
यांग ने उम्मीद जताई कि दोनों पक्ष एक दूसरे के लिए आधुनिक सहोयग सुविधाएं प्रदान कराएंगे और आम लोगों के बीच संपर्क को बढ़ावा देंगे।