काबुल, 7 अगस्त (आईएएनएस)। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के पूर्वी हिस्से में शुक्रवार को एक ट्रक बम हमले में आठ लोगों की मौत हो गई, जबकि 400 से अधिक घायल हो गए।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के अनुसार, पुलिस सूत्र का कहना है कि हमला शाह शाहिद इलाके में एक सैन्य छावनी के नजदीक हुआ। हमले में मारे गए सभी लोग आम नागरिक थे।
दिन के समय में यातायात पुलिस के प्रतिबंध के कारण काबुल में ट्रकों को आवाजाही की इजाजत नहीं है।
अभी तक किसी भी आतंकवादी संगठन और समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
अप्रैल के महीने से ही तालिबान विद्रोहियों के आक्रामकरुख को देखा जा रहा है।
संयुक्त राष्ट्र मिशन के आंकड़ों के अनुसार इस साल तालिबान आतंकवादियों द्वारा पहले 6 महीनों में अफगानिस्तान के विभिन्न स्थानों पर हमला किया गया, जिनमें करीब 1,600 नागरिकों की जान गई और 3,300 से अधिक घायल हो गए।