नई दिल्ली, 7 अगस्त (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस के 25 लोकसभा सदस्यों को निलंबित किए जाने के विरोध में किए जा रहे प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को कांग्रेस की आलोचना की और कहा कि इससे अव्यवस्था पैदा हो गई है।
केंद्रीय संसदीय कार्य राज्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “कांग्रेस का यह कदम सिर्फ उसके अहंकार को दर्शाता और उनकी अव्यवस्था फैलाने की मंशा जाहिर करता है। वे सदन को चलने नहीं देना चाहते। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। वे सिर्फ संसद को ठप रखना चाहते हैं।”
सोनिया गांधी द्वारा विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को नाटकबाज कहने पर भाजपा नेता राजीव प्रताप रूडी ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि जो लोग संसद में बोल नहीं सकते, वे सुषमा स्वराज के बारे में बयान दे रहे हैं।
लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, “हम सुषमा स्वराज, राजस्थान और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्रियों के इस्तीफे की मांग करते हैं। हम इसके बाद ही चर्चा में हिस्सा लेंगे।”