कोलकाता, 6 अगस्त (आईएएनएस)। मारुति सुजुकी ने गुरुवार को कहा कि वह मार्च 2016 तक 100 प्रीमियम शोरूम खोलेगी।
कंपनी के शोरूम अभी 23 शहरों में हैं, जिन्हें बढ़ाकर 30 शहरों तक पहुंचाया जाएगा।
कंपनी ने कहा कि नए शोरूम को नाम नेक्सा होगा।
कंपनी के वरिष्ठ विपणन एवं बिक्री उपाध्यक्ष (नवीन चैनल) पार्थ बनर्जी ने कहा, “मार्च 2016 तक देश भर में 100 नेक्सा शोरूम खोले जाएंगे।”
कंपनी ने कहा कि यहां गुरुवार को लांच नई क्रॉसओवर कार ‘एस क्रॉस’ सिर्फ नेक्सा शोरूम में ही उपलब्ध होगी।
नेक्सा शोरूम में सेल्स कर्मी जैसा पद नहीं होगा। वहां खरीदारों के लिए सिर्फ रिलेशनशिप मैनेजर नियुक्त किए जाएंगे।
इन शोरूमों से खरीदे जाने वाले कारों की सर्सिसिंग पहले से मौजूद कंपनी के सर्विस केंद्रों पर की जाएगी।
कंपनी ने कहा कि 2020 तक बिक्री का आंकड़ा 20 लाख तक पहुंचाया जाएगा।