मेलबर्न, 6 अगस्त (आईएएनएस)। अनुभवी भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने गुरुवार को आस्ट्रेलियन ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट के तीसरे दौर में प्रवेश कर लिया।
जोशना ने दूसरे दौर के मुकाबले में न्यूजीलैंड की मेगान क्रेग को चार गेमों में 5-11, 11-6, 11-6, 11-8 से हराया।
छठी वरीय जोशना पहला गेम गंवा बैठीं हालांकि इसके बाद जबरदस्त वापसी करते हुए उन्होंने मेगान के खिलाफ अगले तीन गेम आसानी से जीत लिए।
जोशना को हालांकि अब अगले दौर में शीर्ष वरीय हांगकांग की एनी एयू की कड़ी चुनौती का सामना करना होगी।
महिला वर्ग में जोशना ने जहां भारतीय उम्मीदें जिंदा रखी हैं, वहीं पुरुष वर्ग में महेश मनगांवकर और हरिंदर पाल संधु की हार के साथ भारतीय उम्मीदें खत्म हो गईं।
छठे वरीय मनगांवकर आस्ट्रेलियाई प्रतिद्वंद्वी स्टीव फिनिटसिस के खिलाफ शुरुआती दो गेम जीतकर अच्छी बढ़त हासिल कर चुके थे और उन्हें मैच जीतने के लिए सिर्फ एक गेम और जीतना था।
लेकिन स्टीव ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए अगले तीन गेम लगातार जीतते हुए मनगांवकर को बाहर का रास्ता दिखा दिया।
पुरुष वर्ग के एक मुकाबले में हरिंदर को दूसरे वरीय मलेशिया के नाफिजवान अदनान के हाथों 4-11, 11-7, 4-11, 15-13, 9-11 से हार झेलनी पड़ी। हरिंदर ने हालांकि अदनान को कड़ी टक्कर दी।