सेंट जोंस (एंटीगा), 6 अगस्त (आईएएनएस)। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (डब्ल्यूआईसीबी) ने अपने पूर्व अध्यक्ष पीटर शॉर्ट के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि वह असाधारण व्यक्ति थे, जिन्होंने कैरेबिया में क्रिकेट को नई ऊंचाई प्रदान की।
समाचार एजेंसी सीएमसी के अनुसार, डब्ल्यूआईसीबी ने बुधवार को एक वक्तव्य जारी कर कहा कि अपने पूर्व अध्यक्ष और सचिव के निधन की खबर पाकर दुखी है।
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) में डब्ल्यूआईसीबी के प्रतिनिधि रह चुके पीटर शॉर्ट का बारबाडोस में लंबी बीमारी के बाद मंगलवार की सुबह निधन हो गया। वह 89 वर्ष के थे।
वक्तव्य में कहा गया है, “वह असाधारण व्यक्ति थे। बारबाडोस और वेस्टइंडीज क्रिकेट जगत उनके निधन पर दुखी है।”
शॉर्ट 1993 में बारबाडोस क्रिकेट संघ (बीसीए) अध्यक्ष पद से इस्तीफा देकर डब्ल्यूआईसीबी से बतौर अध्यक्ष जुड़े और 1996 तक पद पर रहे।