अदालतों के डिजिटल होने के बाद आईपैड पर मामले की सुनवाई देखना व सुनना, ऑनलाइन मुकदमा दायर करना और मोबाइल फोन के जरिये फीस का भुगतान संभव हो सका है।
यदि आप शंघाई में रह रहे हैं और अदालत में मुकदमा दायर करना चाहते हैं तो आपको शंघाई हाइअर पीपुल्स कोर्ट की वेबसाइट पर लॉग-इन करने की जरूरत है। इसके बाद मुकदमे के पृष्ठ पर चले जाएं और अपने प्रशासनिक जिले की अदालत का चुनाव करें।
इसके बाद सभी पक्षों और अपील की व्यक्तिगत सूचना भरें, वादी की पहचान और साक्ष्यों को अपलोड करें और फिर अदालत के अवलोकन के लिए इसे जमा कर दें। आवेदकों को यथासंभव जवाब मिलेगा। इसके बाद वे न्यायिक प्रक्रिया को ट्रैक भी कर सकते हैं।
चीन की योजना 2017 के अंत तक सभी अदालतों को डिजिटल बनाने की है। इसके बाद लोग किसी भी समय और किसी भी स्थान से अपने कंप्यूटर या मोबाइल फोन के जरिये इसका उपयोग कर सकते हैं।
पूर्वोत्तर चीन के जिलिन में सबसे पहले प्रांतीय ई-अदालत का संचालन किया गया। जून में इसके ट्रायल रन से पहले प्रांतीय उच्च न्यायालय के प्रमुख वांग चांगसोंग इस प्रणाली को समझने के लिए कोरियाई गणराज्य (आरओके) गए थे। वहां यह ई-प्रणाली पहले से ही चलन में है।