कुआलालंपुर, 6 अगस्त (आईएएनएस)। चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि राष्ट्रपति शी जिनपिंग की सितंबर महीने में होने वाली अमेरिका यात्रा को सफल बनाने के लिए चीन, अमेरिका के साथ मिलकर काम करना चाहता है।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रपट के मुताबिक, मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में आसियान (दक्षिण एशियाई राष्ट्रों के संघ) और इसके संवाद भागीदार देशों के विदेश मंत्रियों की बैठक से इतर अमेरिकी विदेश मंत्री जॉन केरी के साथ एक बैठक में वांग ने कहा, “शी का अमेरिका दौरा न केवल दोनों राष्ट्रों के बीच आने वाले समय में विभिन्न क्षेत्रों में साझा हित सहयोग की जमीन तैयार करेगा और द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ावा देगा, बल्कि यह अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के लिए सकारात्मक संकेत भी होगा।”
वांग ने कहा कि चीन निवेश, सेना, जलवायु परिवर्तन, वित्त, अर्थव्यवस्था, व्यापार और ऊर्जा के क्षेत्र में तथा भ्रष्ट अधिकारियों की धरपकड़, न्याय और लोक स्वास्थ्य के मामले में अमेरिका के साथ सहयोग बढ़ाने के लिए तैयार है।
उन्होंने कहा कि चीन और अमेरिका दोनों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण है कि दोनों देश रणनीतिक आपसी भरोसे और एशिया-प्रशांत क्षेत्र पर बातचीत के मुद्दे पर ध्यान दें और इस ओर काम करें।
वांग ने द्वितीय विश्वयुद्ध विजय की 70वीं वर्षगांठ को ध्यान में रखते हुए कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के बाद संयुक्त राष्ट्र के साथ मिलकर एक अंतर्राष्ट्रीय व्यवस्था कायम करने में चीन, अमेरिका और कुछ दूसरे देशों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।
उधर, अमेरिकी विदेश मंत्री केरी ने कहा कि शी की यात्रा को सफल बनाने के लिए अमेरिका भी चीन के साथ मिलकर काम करने का इच्छुक है।
उन्होंने कहा, “अमेरिका एक सशक्त व समृद्ध चीन का समर्थन करता है और चीन को विकास की राह पर बढ़ते देखना चाहता है। अमेरिका, चीन के साथ रणनीतिक आपसी विश्वास कायम करने के लिए तैयार है और एशिया-प्रशांत क्षेत्र मसले पर बातचीत की संभावनाएं तलाश करेगा।”