बर्लिन, 6 अगस्त (आईएएनएस)। जर्मनी के शीर्ष फुटबाल क्लब बायर्न म्यूनिख ने पूर्व सत्र के ऑडी कप टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में स्पेनिश क्लब रियल मेड्रिड को 1-0 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
वहीं, टॉटेनहम हॉटस्पर ने बुधवार को एसी मिलान को 2-0 से मात देकर तीसरा स्थान हासिल किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, बायर्न ने रॉबर्ट लेवांडोव्स्की के गोल की बदौलत सत्र की पहली खिताबी जीत हासिल की।
मेजबान बायर्न ने अच्छी शुरुआत की और अधिकांश समय गेंद पर नियंत्रण बनाए रखा, हालांकि मध्यांतर से पहले वे एक भी सफलता हासिल नहीं कर सके।
मध्यांतर के बाद भी रियल के गोलकीपर डिएगो नावास ने बायर्न की कई कोशिशों को नाकाम किया। अंतत: मैच समाप्त होने से मात्र दो मिनट पहले 88वें मिनट में लेवांडोव्स्की ने मैच का पहला गोल किया, जो बायर्न के लिए विजयी गोल साबित हुआ।
बायर्न से इसी सत्र में जुड़े डगलस कोस्टा ने दाहिनी ओर से गोलपोस्ट के करीब लेवांडोव्स्की को शानदार पास दिया, जिसे लेवांडोव्स्की ने गोल की दिशा दिखा दी।