हैदराबाद, 5 अगस्त (आईएएनएस)। तेलंगाना सरकार ने बुधवार को टाटा संस के मानद अध्यक्ष रतन टाटा को टी हब का उद्घाटन करने के लिए आमंत्रित किया है।
टी हब हैदराबाद के अंतर्राष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईआईटी) में स्थापित किया जा रहा देश का सबसे बड़ा प्रौद्योगिकी इनक्यूबेटर है।
राज्य के सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री के. तारकरामा राव ने बुधवार को मुंबई में टाटा से मुलाकात कर उन्हें इसके लिए आमंत्रित किया।
उद्घाटन अगले महीने किया जाना है।
मंत्री ने टाटा को टी हब और राज्य द्वारा डिजिटल क्षेत्र में किए जा रहे कार्यो के बारे में बताया।
राव ने ट्विटर पर कहा, “यह इनक्यूबेटर किस तरह से हैदराबाद के फार्मा, रक्षा और एयरोस्पेस उद्योग का लाभ उठा सकता है, इस पर टाटा ने अपना कीमती सुझाव दिया है।”
मंत्री ने महिंद्रा समूह के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक आनंद महिंद्रा से भी मुलाकात की।
उन्होंने कहा कि महिंद्रा तेलंगाना आएंगे और संभावित निवेश पर चर्चा करेंगे।
महिंद्रा ने ट्विटर पर कहा, “सोच, बुद्धिमानी और ईमानदारी। आपके पास सब कुछ है। नए राज्य के निर्माण में हमारी शुभकामनाएं।”
मंत्री ने जवाब में कहा, “आपकी नम्रता से अभिभूत हूं आनंद जी। तेलंगाना को आपके सहयोग और आशीर्वाद की जरूरत है।”