मेलबर्न, 5 अगस्त (आईएएनएस)। विक्टोरिया ओपन खिताब जीतने के बाद उत्साह से लबरेज अनुभवी भारतीय महिला स्क्वॉश खिलाड़ी जोशना चिनप्पा ने बुधवार को अस्ट्रेलियन ओपन स्क्वॉश टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत की।
जोशना के अलावा पहले राउंड में जीत हासिल करने वाले अन्य भारतीय खिलाड़ियों में हरिंदर पाल संधू और महेश मनगांवकर भी शामिल हैं।
हालांकि कुश कुमार और सचिका इंगाले को पहले ही दौर में हारकर बाहर होना पड़ा।
जोशना ने इसी आयोजन स्थल पर पिछले सप्ताह विक्टोरिया ओपन खिताब जीता था। छठी वरीय जोशना ने पहले राउंड के मैच में इस्तोनिया की एलेक्सिया क्लोंडा को आसान मुकाबले में सीधे गेमों में मात दे दी।
जोशना ने क्लोंडा को 11-6, 11-6, 11-3 से हराया।
सचिका को हालांकि दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी सियोली वाटर्स के खिलाफ तीन सेटों में हार झेलनी पड़ी।
पुरुष वर्ग में संधू ने वाइल्ड कार्ड के जरिए प्रवेश करने वाले आस्ट्रेलिया के जोशुआ लारकिन को चार सेटों तक खिंचे मुकाबले में 11-8, 6-11, 11-3, 11-9 से हराया।
पुरुष वर्ग के एक अन्य मुकाबले में छठे वरीय मनगांवकर ने आस्ट्रेलिया के ही रायज डोउलिंग को 11-4, 9-11, 11-0, 11-9 से हराया।
क्वालीफाइंग के जरिए प्रवेश करने वाले कुश ने बेहतरीन शुरुआत करते हुए पहला सेट 9-11 से जीत लिया, लेकिन आठवें वरीय आस्ट्रेलिया के रेक्स हेंड्रिक्स ने जबरदस्त वापसी करते हुए अगले तीनों सेट 11-3, 11-6, 11-3 से जीत लिए।