नई दिल्ली, 5 अगस्त (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता और सांसदों ने अपनी पार्टी के 25 लोकसभा सांसदों के निलंबन के खिलाफ बुधवार को भी प्रदर्शन जारी रखा।
पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी तथा उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह सहित पार्टी के अन्य नेताओं ने संसद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के नजदीक प्रदर्शन किया।
वहीं, कुछ नेताओं ने अपनी बांह पर काली पट्टी बांध रखी थी, जबकि कुछ ने हाथों में काले झंडे ले रखे थे।
लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सोमवार को कांग्रेस सदस्यों को पांच दिनों के लिए निलंबित कर दिया था। उनका कहना था कि ये जानबूझ कर सदन की कार्यवाही चलने नहीं दे रहे और सदन के नियमों का पालन करने के उनके अनुरोध पर ध्यान नहीं दे रहे।
सोनिया ने निलंबन को लोकतंत्र की हत्या करार दिया।