Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 हॉकी : फ्रांस का सूपड़ा साफ करने के मकसद से उतरेगी भारतीय टीम | dharmpath.com

WordPress database error: [Duplicate entry 'content_after_add_post' for key 'option_name']
INSERT INTO wp_options ( option_name, option_value, autoload ) VALUES ( 'content_after_add_post', 'yes', 'no' )

वाटेनीज (फ्रांस), 4 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत से उत्साहित भारतीय हॉकी टीम अब बुधवार को जब वाटेनीज स्पोर्ट्स सेंटर में दौरे का दूसरा और आखिरी मैच खेलने उतरेगी तो उसका मकसद जीत के साथ श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा जमाना होगा। भारत ने सोमवार को हुए पहले मैच […]" />

Wednesday , 16 April 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » खेल » हॉकी : फ्रांस का सूपड़ा साफ करने के मकसद से उतरेगी भारतीय टीम

हॉकी : फ्रांस का सूपड़ा साफ करने के मकसद से उतरेगी भारतीय टीम

वाटेनीज (फ्रांस), 4 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत से उत्साहित भारतीय हॉकी टीम अब बुधवार को जब वाटेनीज स्पोर्ट्स सेंटर में दौरे का दूसरा और आखिरी मैच खेलने उतरेगी तो उसका मकसद जीत के साथ श्रृंखला पर 2-0 से कब्जा जमाना होगा।

भारत ने सोमवार को हुए पहले मैच में फ्रांस को 2-0 से हराकर श्रृंखला में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है।

पहले मैच में भारतीय टीम फ्रांस पर पूरी तरह हावी रही और बुधवार को होने वाले मैच में भी वे अपना दबदबा कायम रखना चाहेंगे।

पहले मैच में भारत के लिए स्ट्राइकर एस. वी. सुनील और चिंगलेनसाना सिंह ने गोल दागे थे, जबकि रमनदीप सिंह, आकाशदीप सिंह, मंदीप सिंह और सरदार सिंह ने फॉरवर्ड लाइन में शानदार प्रदर्शन किया।

भारतीय फॉरवर्ड लाइन को डिफेंडरों से भी भरपूर सहयोग मिला और फ्रांस एक बार भी यह दीवार नहीं तोड़ पाई।

कप्तान सरदार सिंह ने कहा, “पहली जीत हमारी टीम और हमारे खिलाड़ियों के लिए बहुत अहम रही, जो इस जीत से उत्साह में हैं। हमने अपने कोच की रणनीति के अनुरूप खेला और अच्छा नतीजा हासिल किया।”

सरदार ने कहा, “हमने कुछ नई चीजों पर हाथ आजमाया और अगले मैच में हमें कई क्षेत्रों में अभी और अच्छा प्रदर्शन करना है। हम इस मैच में भी जीतने के लिए उतरेंगे। फ्रांस और मजबूती के साथ इस मैच में उतरेगा, लेकिन हम उसका सामना करने के लिए तैयार हैं।”

भारतीय टीम के नवनियुक्त मुख्य कोच और उच्च गुणवत्ता निदेशक रोएलांट ऑल्टमैंस ने कहा, “पहला मैच शानदार रहा और हमने अपनी रणनीतियों के अनुरूप खेला। खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और मैच पर उनकी पकड़ भी जबरदस्त रही। हमने कुछ नई रणनीतियां और टीम प्रारूप अपनाईं, जिसका हमें सकारात्मक परिणाम मिला।”

हॉकी : फ्रांस का सूपड़ा साफ करने के मकसद से उतरेगी भारतीय टीम Reviewed by on . वाटेनीज (फ्रांस), 4 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत से उत्साहित भारतीय हॉकी टीम अब बुधवार को जब वाटेनीज स्पोर्ट्स सेंटर में दौरे का वाटेनीज (फ्रांस), 4 अगस्त (आईएएनएस)। फ्रांस के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में मिली जीत से उत्साहित भारतीय हॉकी टीम अब बुधवार को जब वाटेनीज स्पोर्ट्स सेंटर में दौरे का Rating:
scroll to top