विकास खंड कछौना की ग्राम पंचायत कलौली में गांव से बाहर झाड़ियों में ग्रामीणों ने सरकारी कोटे की दुकान पर बांटे जाने वाला मिट्टी के तेल से भरे नौ ड्रम पड़े देखे तो इसकी जानकारी अधिकारियों को दी।
ग्रामीणों ने मामले को रफा-दफा किए जाने का आरोप भी लगाया। समाचार लिखे जाने तक न मामला दर्ज हुआ था, न तेल को अधिकारियों ने कब्जे में लिया था।