आयोजकों की ओर से जारी एक बयान में कहा गया कि जापान के आक्रमण के खिलाफ चीन के विजय और विश्व के फासीवाद विरोधी युद्ध की समाप्ति की 70वीं वर्षगांठ पर दो एवं तीन सितंबर को बीजिंग में समारोह आयोजित किए जाएंगे।
बयान के अनुसार, इस समारोह की कवरेज के इच्छुक दुनियाभर के पत्रकार तीन अगस्त से 18 अगस्त तक वेबसाइट आरईजीडॉटकेजेडजेएन70डॉटसीएन पर अपना नाम पंजीकृत करा सकते हैं।
बयान में कहा गया है कि घरेलू और विदेशी पत्रकारों को समारोह के दौरान सूचनाएं प्रदान कराने के लिए बीजिंग में प्रेस केंद्र स्थापित किया जाएगा।
चीन ने द्वितीय विश्वयुद्ध की समाप्ति की वर्षगांठ मनाने की घोषणा जून माह में की थी। बीजिंग में तीन सितंबर को आयोजित समारोह के दौरान परेड भी आयोजित किया जाएगा, जिसमें शामिल होने के लिए चीन विदेशी सेना के प्रतिनिधियों को आमंत्रित करेगा।
राष्ट्रपति शी जिनपिंग समारोह को संबोधित करेंगे। परेड में द्वितीय विश्व युद्ध लड़ चुके या इसे समर्थन देने वाले आम नागरिक तथा अन्य गणमान्य वर्ग के प्रतिनिधि और शहीदों के रिश्तेदार भी शामिल होंगे।