कुआलालंपुर, 3 अगस्त (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) के अध्यक्ष थॉमस बाख ने सोमवार को कहा कि हालिया डोपिंग मामलों में यदि कोई भी खिलाड़ी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बाख ने हालांकि कहा कि एथलेटिक्स को हिला देने वाली हालिया डोपिंग की जांच विश्व डोपिंग रोधी एजेंसी पर निर्भर करता है।
समाचार चैनल बीबीसी के वेब पोर्टल पर बाख ने कहा, “अगर ओलम्पिक खेलों के दौरान डोपिंग से जुड़ा मामला आता है तो आईओसी इससे अपनी शून्य असहिष्णुता वाले रवैये से निपटेगी।”
जर्मन प्रसारक एआरडी और ब्रिटेन के समाचार पत्र ‘द संडे टाइम्स’ ने दावा किया है कि उनके पास 5,000 एथलीटों के रक्त नमूनों के परीक्षण की रिपोर्ट है। उन्होंने यह रिपोर्ट आईएएएफ के डेटाबेस से हासिल की है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि 146 पदक, जिसमें 55 स्वर्ण पदक शामिल हैं, जीतने वाले खिलाड़ियों को डोपिंग का संदिग्ध पाया गया है।