पुणे, 3 अगस्त (आईएएनएस)। जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी मर्सिडीज-बेंज ने सोमवार को कहा कि रोनाल्ड एस. फोल्गर को नया प्रबंध निदेशक और भारतीय कारोबार का मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त किया गया है। उनकी नियुक्ति एक अक्टूबर से प्रभावी होगी।
फोल्गर अभी मर्सिडीज-बेंज मलेशिया के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी हैं।
भारतीय इकाई के नए पद पर वह एबरहर्ड कर्न की जगह लेंगे, जिन्हें यूरोप में स्थानांतरित किया जा रहा है।
कर्न ने कहा, “भारत में मर्सिडीज-बेंज के विस्तार को देख कर खुशी मिल रही है। 2012 से 2015 के बीच हमारी बिक्री बढ़कर करीब दोगुनी हो गई है।”
कंपनी ने कहा कि गत तीन वर्षो में कर्न के नेतृत्व में उसकी उत्पादन क्षमता, रिटेल नेटवर्क और उत्पाद पोर्टफोलियो में विस्तार हुआ है।
2014 में कंपनी की बिक्री पांच अंकों में रही, जो एक रिकार्ड है।