एथेंस, 3 अगस्त (आईएएनएस)। एथेंस स्टॉक एक्सचेंज (एएसई) में सोमवार को पांच सप्ताह अवकाश के बाद फिर से कारोबार शुरू हो गया।
सोमवार को एएसई में शुरुआती कारोबार में 22.87 फीसदी गिरावट देखी गई।
बीबीसी के मुताबिक, ग्रीस के चार प्रमुख बैंकों -पाइरेस बैंक, नेशनल बैंक, अल्फा बैंक और यूरोबैंक- में करीब 30 फीसदी गिरावट देखी गई।
एएसई पिछले कारोबारी सत्र 26 जून के मुकाबले 182.36 अंकों की गिरावट के साथ 615.16 पर कारोबार करते देखा गया।
देशके आर्थिक संकट में फंसने के बाद बाजार 26 जून के बाद बंद हो गया था।
कारोबारियों को भी उम्मीद थी कि वापस खुलने के बाद बाजार में भारी गिरावट आएगी।
यूरोपीय आयोग के अनुमान के मुताबिक, ग्रीस की अर्थव्यवस्था में 2-4 फीसदी गिरावट आ सकती है और देश इस साल फिर से मंदी से ग्रस्त हो जाएगा।
ग्रीस छह साल की मंदी से 2014 में बाहर आया था।