नई दिल्ली, 3 अगस्त (आईएएनएस)। सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी एचसीएल टेक्न ोलॉजीज ने सोमवार को कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 में उसका शुद्ध लाभ भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक साल-दर-साल आधार पर 14 फीसदी बढ़ा।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज को दी गई नियामकीय सूचना के मुताबिक, कंपनी को आलोच्य वर्ष में 7,254 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ।
इस दौरान कुल आय 12.6 फीसदी बढ़कर 37,061 करोड़ रुपये रही।
अंतर्राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिग मानक (आईएफआरएस) के तहत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 12 फीसदी बढ़कर 116.4 करोड़ डॉलर रहा और कुल आय 11 फीसदी बढ़कर 595.2 करोड़ डॉलर रही।
कंपनी के वित्त वर्ष की चौथी तिमाही (अप्रैल-जून) में भारतीय लेखापरीक्षा मानक के मुताबिक, शुद्ध लाभ हालांकि 2.8 फीसदी घटकर साल-दर-साल आधार पर 1,783 करोड़ रुपये रही, जबकि कुल आय 16 फीसदी बढ़कर 9,777 करोड़ रुपये रही।
तिमाही-दर-तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ 5.9 फीसदी बढ़ा और कुल आय 5.5 फीसदी बढ़ी। आईएफआरएस के तहत तिमाही-दर-तिमाही आधार पर शुद्ध लाभ 3.1 फीसदी बढ़ा और कुल आय 3.2 फीसदी बढ़ी।
आलोच्य तिमाही में आईएफआरएस के तहत शुद्ध लाभ साल-दर-साल आधार पर 8.8 फीसदी घटकर 27.9 करोड़ डॉलर रहा और कुल आय 9.3 फीसदी बढ़कर 153.8 करोड़ डॉलर रही।
नोएडा स्थित यह कंपनी जुलाई-जून वित्त वर्ष का पालन करती है।