वेलिंगटन, 3 अगस्त (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की सिंगापुर के स्वतंत्रता दिवस के 50वें साल पूरे होने को लेकर नौ अगस्त को आयोजित होने वाले कार्यक्रम में अपने देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।
की ने सोमवार को कहा वह न्यूजीलैंड के सिंगापुर के साथ कूटनीतिक संबंधों के 50 साल पूरे होने को लेकर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
उन्होंने कहा, “न्यूजीलैंड को सिंगापुर में आयोजित होने वाले इस ऐतिहासिक कार्यक्रम में शिरकत करने का न्योता मिला है।”
की ने कहा, “एशिया-प्रशांत क्षेत्र में दो छोटे देश होने के नाते हमारी रुचियां समान हैं तथा कई मुद्दे पर साथ काम करना चाहते हैं।”
सिंगापुर, न्यूजीलैंड का मुख्य आर्थिक साझेदार है और यह न्यूजीलैंड से 65.89 करोड़ डॉलर के वस्तुओं का आयात करता है।
की ने कहा कि यह निवेश का मुख्य साधन है और न्यूजीलैंड की कई कंपनियों के क्षेत्रीय केंद्र के रूप में काम करता है।