Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 अर्जेटीना में गर्भवती महिलाओं के लिए नई परियोजना | dharmpath.com

Sunday , 24 November 2024

Home » विश्व » अर्जेटीना में गर्भवती महिलाओं के लिए नई परियोजना

अर्जेटीना में गर्भवती महिलाओं के लिए नई परियोजना

इस परियोजना के तहत प्रसव के समय जननी को मदद स्वरूप एक किट दिया जाएगा, जिसमें एक खाट, पटसन का कपड़ा, जच्चा-बच्चा के कपड़े, बेबी कैरियर, ब्रेस्ट प्रोटेक्टर, टीथिंग रिंग, पैसिफियर, डिजिटल थर्मामीटर, कॉटन, विभिन्न तरह के क्रीम, झुनझुना, कहानियों की किताब और जननी के लिए निर्देशिका शामिल होंगे।

सामुदायिक स्वास्थ्य सचिव निकोलस क्रिपलक ने बताया, “कुनिता परियोजना सिर्फ नई जननी को किट उपलब्ध कराने तक ही सीमित नहीं है। इसके लिए व्यापक नीति बनाई गई है, जिसका लक्ष्य शुरुआती दौर में गर्भावस्था की पहचान, गर्भावस्था में पांच अनिवार्य चिकित्सा जांच की गारंटी और जांच सुनिश्चित करना, जच्चा को सुरक्षित प्रसूति कक्ष मुहैया कराना और प्रसव के बाद की देखभाल सुनिश्चित करना है।”

नई परियोजना की घोषणा के मद्देनजर अर्जेटीना इंस्टीट्यूट फॉर सोशल डेवलपमेंट (आईडीईएसए) ने रविवार को कुनिता परियोजना की एक विश्लेषणात्मक रपट जारी की और यह भी कहा कि इस समय देश में आधा से ज्यादा प्रसव दयनीय सामाजिक परिस्थितियों में होते हैं।

आईडीईएसए ने रपट में कहा कि अर्जेटीना में सबसे बड़ी चुनौती कुनिता परियोजना का सफलतापूर्वक विकेंद्रीकरण करना है, जहां चिकित्सा केंद्र और सामाजिक सेवाएं प्रांतों और नगरपालिकाओं द्वारा संचालित होते हैं, न कि केंद्र सरकार द्वारा।

अर्जेटीना में गर्भवती महिलाओं के लिए नई परियोजना Reviewed by on . इस परियोजना के तहत प्रसव के समय जननी को मदद स्वरूप एक किट दिया जाएगा, जिसमें एक खाट, पटसन का कपड़ा, जच्चा-बच्चा के कपड़े, बेबी कैरियर, ब्रेस्ट प्रोटेक्टर, टीथिं इस परियोजना के तहत प्रसव के समय जननी को मदद स्वरूप एक किट दिया जाएगा, जिसमें एक खाट, पटसन का कपड़ा, जच्चा-बच्चा के कपड़े, बेबी कैरियर, ब्रेस्ट प्रोटेक्टर, टीथिं Rating:
scroll to top